स्वच्छता ही सेवा के तहत सेजेस स्कूल में दिलायी गयी स्वच्छता शपथ

कोंडागांव,01 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन पर जिले में ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आगामी 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ‘‘स्वच्छ भारत मिशन दिवस’’ कार्यक्रम वृहद स्तर पर मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत आज सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल में जनप्रतिनिधि श्री दिपेश अरोरा ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति सजग रहे और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, सीएमओ कोण्डागांव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।