प्रबंधक भर्ती वरीयता सूची जारी, दावा-आपत्ति 30 तक
गरियाबंद, 26 सितम्बर 2024। प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति लाटापारा, बेगरपाला, जरण्डीह, जोबा, अकलवारा, अमेठी एवं फिंगेश्वर में प्रबंधक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत प्रबंधक भर्ती चयन समिति द्वारा प्राप्त दावा/आपत्तियों के निराकरण उपरांत वरीयता सूची प्रबंध संचालक, छग राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ एवं कार्यालय कलेक्टर गरियाबंद के वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों तथा जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद के सूचना पटल पर चस्पा किया जा रहा है। प्रकाशित वरीयता सूची के संबंध में 30 तक कार्यालयीन समय में दावा-आपत्ति जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद के कार्यालय में किया जा सकता है। दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत प्रत्येक समिति की वरीयता सूची से प्रथम 10 अभ्यर्थी तीन अक्टूबर को सुबह 10 बजे, वन विभाग गरियाबंद के ऑक्सन हॉल में कम्प्यूटर कौशल परीक्षा आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थी सुबह नौ बजे मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करें।