प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन
उत्तर बस्तर कांकेर 26 सितंबर 2024। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा आरएमडीएफ एवं प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने हेतु वेबसाइट www.ksb.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन 30 तक आमंत्रित किया गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि आरएमडीएफ छात्रवृत्ति योजना के तहत् जिले के भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं के ऐसे बच्चे जिन्होंने वर्ष 2023-24 में कक्षा एक से 12वीं एवं स्नातक की परीक्षा पास की है, वे छात्रवृत्ति हेतु 30 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना हेतु भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं के ऐसे बच्चे जो तकनीकी व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत् प्रथम वर्ष में दाखिला लिए हैं तथा 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, वे प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के पात्र हैं। इसके तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 है। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद मूल दस्तावेजों के साथ प्रमाणीकरण हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपस्थित होना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंम्बर 07868-299299 में सम्पर्क किया जा सकता है।