सिंगारभाट में विधिक साक्षरता शिविर

उत्तर बस्तर कांकेर 26 सितंबर 2024। विकासखण्ड कांकेर के ग्राम सिंगारभाट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मजिस्ट्रेट एवं सचिव भास्कर मिश्रा ने बताया कि उपस्थित 30 गांवों के संगठन, महिला समूह की महिलाओं को ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सायबर अपराध, बाल अपराध, लैंगिक अपराध, घरेलू हिंसा तथा क्षतिपूर्ति आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विधिक साक्षरता शिविर में प्रतिधारक अधिवक्ता श्री सागर गुप्ता, विधिक स्वयंसेवी वर्षा एवं भक्त प्रहलाद सिन्हा उपस्थित रहे।