जन्म-मृत्यु का शत-प्रतिशत पंजीयन करें सुनिश्चित – कलेक्टर
गरियाबंद 24 सितम्बर 2024। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में होने वाले जन्म-मृत्यु घटनाओं की पंजीयन में सुदृढ़ीकरण एवं आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में जन्म-मृत्यु की घटनाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही इस कार्य की गंभीरतापूर्वक मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश दिये।
जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 562 जन्म-मृत्यु पंजीयन इकाईयां है। वर्ष 2008 से समस्त ग्रामीण एवं नगरीय निकायों को रजिस्ट्रार घोषित किया गया है। वर्तमान में ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के साथ-साथ समस्त शासकीय अस्पताल भी जन्म – मृत्यु पंजीयन इकाई है, जहां जन्म – मृत्यु का पंजीयन हो रहा। बैठक में कलेक्टर ने सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया कि जन्म – मृत्यु के प्रत्येक घटना का समय-सीमा में पंजीयन कराये। विलंबित पंजीयन की स्थिति न आने दें। साथ ही पूर्व वर्षों के जन्म – मृत्यु घटनाओं का पंजीयन पर्याप्त परीक्षण कर नियमानुसार जारी करें।