व्यक्तिमूलक योजनाओं का शत प्रतिशत दिलाये लाभ-कलेक्टर

गरियाबंद 24 सितम्बर 2024। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागों में समय-सीमा के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए उनका तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को व्यक्तिमूलक योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि योजनाओं के अंतर्गत पर्याप्त पात्रता परीक्षण कर जरूरतमंदों को निश्चित रूप से लाभ दिलाये। लगभग 50 प्रकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए ग्राम पंचायतवार डाटा निकालकर योजनाओं का सेचुरेशन पूर्ण करे। यह उद्देश्य शासन की प्राथमिकता में है। इसका क्रियान्वयन गंभीरतापूर्वक सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने व्यक्तिमूलक योजनाओं अंतर्गत आयुष्मान, आधार कार्ड, आवास, विद्युतीकरण, शौचालय, राशनकार्ड, गैस कनेक्शन, कौशल प्रशिक्षण, नलजल, टीकाकरण, जनधन खाता, सामाजिक पेंशन, आय, जाति, निवास, एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि सुविधाओं से लोगों को निश्चित रूप से लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छता अभियान, आयुष्मान पखवाड़ा, वजन त्यौहार एवं पोषण माह का आयोजन भी गंभीरता रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित मामलों के कारणों की समीक्षा कर निराकरण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिये। कलेक्टर ने आश्रम छात्रावासों एवं ग्राम पंचायतों के निराकरण करने नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्धारित समय में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुविधाओं की उपलब्धता एवं अन्य समस्याओं का अवलोकन कर आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन एवं समस्याओं के निराकरण के लिए पहल करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आश्रम-छात्रावासों का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने भूतेश्वरनाथ मंदिर को ट्रस्ट बनाने के लिए आवश्यक पहल करने के निर्देश एसडीएम गरियाबंद को दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को त्रुटि सुधार के प्रकरणों का तेजी से निराकरण करते हुए लोगों को शासकीय सेवाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन तथा नशामुक्ति केन्द्र संचालन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने फसल क्षति के मुआवजा प्रकरणों का भी तेजी से निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति, अनाधिकृत अनुपस्थिति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती एवं नियत समय पर कार्यालय में उपस्थिति के बारे में भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।