फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने अधिकारी की नियुक्ति
मोहला 19 सितंबर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाना है। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए अनुविभागी अधिकारी राजस्व मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील अंबागढ़ चौकी व नायब तहसीलदार अंबागढ़ चौकी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
