प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवश्यक दस्तावेज शत प्रतिशत जमा कराने के दिए निर्देश

सुकमा, 31 अगस्त 2024/कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थाई प्रतीक्षा सूची (पीडब्ल्यूएल) की समीक्षा कर, पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेजों को पात्र हितग्राहियों से दो दिवस के भीतर शत प्रतिशत जमा कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में कोंटा एवम छिंदगढ़ ब्लॉक के जनपद सीईओ, सचिव, तकनीकी सहायक अद्यतन योजनांतर्गत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि जिले में स्थाई प्रतीक्षा सूची (पीडब्ल्यूएल) में कुल 8500 हितग्राही शेष है। जिन्हें आवास योजना के तहत लाभ दिया जाना है। आवश्यकदस्तावेज जमा करने हेतु कोंटा से 5243, छिंदगढ़ से 2967, सुकमा से 290 हितग्राही शामिल हे। जिन्हे आवास का लाभ दिया जाना है।