नजरी नक्शा के माध्यम से छात्राओं ने किया सुरक्षित एवं असुरक्षित स्थानों की पहचान

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन
सुकमा, 31 अगस्त 2024/बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को बस्ता रहित दिवस (बेग लेस डे ) के अवसर पर कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशन एवम् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला सुकमा श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोंटा में स्कूलों एवं समुदायों के भीतर सुरक्षित और असुरक्षित क्षेत्रों की पहचान करने संबंधी गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम के तहत स्कूलों व समुदायों के भीतर सुरक्षित और असुरक्षित क्षेत्रों का गतिविधि-मानचित्रण के द्वारा छात्राओं ने अपने समुदायों व गांवों में उन क्षेत्रों की पहचान किया जिसे वह असुरक्षित मानते है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को सुरक्षा के बारे में समझ विकसित करना और बच्चों की प्रतिक्रियाओं के माध्यम से उनकी सुरक्षा के लिए उचित दिशा निर्देश की पहचान करना है। शिक्षकों के द्वारा बच्चों के साथ इस बात पर भी चर्चा किया गया की कि वे किसी स्थान को असुरक्षित या सुरक्षित क्यों समझते है। और सुरक्षित रहने के लिए क्या कर सकते है। छात्राओं ने इस विषय पर अपनी अभिव्यक्ति जाहिर किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास राव का विशेष सहयोग रहा।