सांसद निधि से निर्माण कार्य की स्वीकृति

दुर्ग। दुर्ग सांसद विजय बघेल की सांसद निधि से विकासखण्ड धमधा में एक निर्माण कार्य के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने 10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी किये हैं। कलेक्टर ने विकासखण्ड धमधा के ग्राम मढ़ियापार मेला स्थल में शेड निर्माण एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु सांसद निधि से 10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी किये हैं। निर्माण कार्य की नोडल एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा है। सांसद ने निर्माण कार्य के लिए प्रथम किश्त के रूप में 7 लाख 50 हजार रूपए की राशि निर्माण कार्य की नोडल एजेंसी को प्रदान कर दी है।