स्थानीय निकायों के निर्वाचन हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग का होगा सर्वेक्षण
उत्तर बस्तर कांकेर, 27 अगस्त 2024/ उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में आगामी आम निर्वाचन के दौरान अन्य पिछड़ा आरक्षण के सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर ने ओबीसी सर्वेक्षण के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने निर्धारित समयावधि में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराने के लिए भी सभी एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया है।