फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

कोण्डागांव, 27 अगस्त 2024/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही की जावेगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक दावा आपत्तियों प्राप्त करने का कार्य किया जावेगा। उक्त तिथियों में सभी मतदान केंद्रों में नियुक्त बीएलओ अभिहित अधिकारी कार्यालयीन समय में आवश्यक प्रपत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर मतदाता सूची का सत्यापन करते हुए निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण की कार्रवाई की जावेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 11 नवंबर (शनिवार) एवं 10 नवम्बर (रविवार) तथा 16 नवम्बर (शनिवार) एंव 17 नवम्बर 204 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई है। उक्त् विशेष अभियान में बीएलओ एवं अभिहित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई हेतु फार्म- 6, 7 एवं 8 प्राप्त किया जावेगा। इस सम्बंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा परिपत्र जारी कर सर्व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।