संकल्प स्कूल पत्थलगांव में स्वास्थ्य टीम ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी दी जानकारी

जशपुरनगर 24 अगस्त 2024/पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी के दिए गए निर्देश के परिपालन में संकल्प स्कूल पत्थलगांव में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जेम्स मिंज एवं चिरायु दल स्कूल पहुंचे। स्वस्थ टीम ने अध्ययनरत सभी बच्चों का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। जहां खुजली के-4, बुखार एवं सिरदर्द के- 6 तथा पेट दर्द के – 1 शिकायत मिली। इन सभी बच्चों को बीमारियों से बचने स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया। साथ ही दवाइयों का एक कीट प्राचार्य को सौंपा । स्वास्थ्य टीम ने सभी स्कूली बच्चों को मौसमी बीमारी,साफ सफाई एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने समझाया।