कलेक्टर की अध्यक्षता में श्रम, कौशल विकास व उद्योग विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा

प्रभावी कार्ययोजना से विभागीय योजनाओं में उपलब्धि बढ़ाने के दिए निर्देश
कोरबा 19 जनवरी 2026/ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में श्रम विभाग, कौशल विकास और उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों से इस वर्ष की कार्ययोजनाओं की जानकारी ली गई और लक्ष्य के अनुरूप विभागीय उपलब्धियों में वृद्धि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री दुदावत ने श्रम विभाग अंतर्गत नौनिहाल छात्रवृत्ति, मेधावी छात्र योजना, श्रमिक आवास योजना, अटल उत्कृष्ट योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकृत श्रमिकों और उनके बच्चों को प्राथमिकता के साथ लाभ पहुंचाया जाए। साथ ही, “श्रमेव जयते” पोर्टल पर सभी प्रविष्टियां समयबद्ध तरीके से दर्ज करने के निर्देश दिए। लाईवलीहुड कॉलेज अंतर्गत अंतर्गत कलेक्टर ने विश्वकर्मा योजना में चिन्हांकित हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए गए। उन्होंने युवाओं का सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, कमर्शियल ड्राइवर, मोबाइल रिपेयरिंग, स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन जैसे रोजगारोन्मुखी कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान कर कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही विभाग की इंडस्ट्रीज पार्टनर्स से समन्वय स्थापित कर उनकी आवश्यकता के अनुसार ट्रेड्स में युवाओं को प्रशिक्षित करने, आजीविका से जुड़े सतत एवं दीर्घकालिक परिणाम सुनिश्चित करने तथा प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने इस हेतु एक व्यवस्थित और दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उद्योग विभाग की योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नई औद्योगिक नीति के तहत अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाना के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही स्वरोजगार और उद्यमिता योजनाओं के तहत लाभार्थियों को बैंक ऋण, सब्सिडी प्रदान करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही। साथ ही उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं में युवाओं को विशेष प्रोत्साहन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने विभाग को निर्देश दिए कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय युवाओं तक पहुंच, और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर कटघोरा ओंकार यादव, प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।