ईएमटी पद हेतु अंतिम मेरिट, चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी

कोरबा 19 जनवरी 2026/कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरबा के द्वारा जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत 102 महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस हेतु इमरजेन्सी मेडिकल टेक्नीशियन ;ईएमटीद्ध के 14 पदों हेतु दावा आपत्ति निराकरण सूची एवं अनंतिम मेरिट सूची प्रकाशन कर 31 दिसंबर 2026 तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा से प्राप्त जानकारी अनुसार दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् दावा आपत्ति निराकरण सूची, अंतिम मेरिट सूची, चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा कोरबा जिले के शासकीय वेबसाईट ूूणवतइंण्हवअण्पद मे सर्व संबंधितों के अवलोकनार्थ अपलोड़ कर दिया गया है।