कलेक्टर जनदर्शन : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से मिला गैस कनेक्शन एवं चूल्हा
राजनांदगांव 19 जनवरी 2026। कलेक्टर जितेन्द्र यादव को कलेक्टोरेट में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बम्हनीभांठा निवासी श्रीमती मधुबाला साहू एवं श्रीमती केशरी बाई साहू ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पात्रता संबंधी परीक्षण कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत श्रीमती मधुबाला साहू एवं श्रीमती केशरी बाई साहू को गैस कनेक्शन एवं चूल्हा प्रदान किया गया। गैस कनेक्शन मिलने पर श्रीमती मधुबाला साहू एवं श्रीमती केशरी बाई साहू ने खुशी जाहिर किया।
