वार्डों में 2 फरवरी तक सूर्यसभा का आयोजन
राजनांदगांव 19 जनवरी 2026। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली के बिल को शून्य करने के लिए जिले में युद्ध स्तर पर सूर्यसभा का आयोजन किया जा रहा है। योजना के संबंध में जनमानस को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की जा रही है। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग द्वारा नगर पालिक निगम राजनांदगांव के वार्डों में 21 जनवरी से 2 फरवरी 2026 से सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सूर्यसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 21 जनवरी को लखोली वार्ड कार्यालय, 22 जनवरी को नेहरू नगर, 23 जनवरी को नंदई, 27 जनवरी को लाल बाग, 28 जनवरी को ग्रीन सिटी कॉलोनी, 29 जनवरी को अनुपम नगर, 30 जनवरी को रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी एवं 2 फरवरी को गौर नगर (पटरी पार) में सूर्यसभा का आयोजन किया जाएगा। सूर्यसभा में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एवं सौर पैनल लगवाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सूर्यसभा में अधिकारियों द्वारा आवेदन प्रक्रिया एवं पंजीकरण में सहायता की जाएगी। शासन द्वारा योजना के तहत सौर पैनल लगवाने पर दी जा रही अनुदान राशि, इंस्टॉलेशन, रखरखाव एवं कार्यप्रणाली सहित अन्य विस्तृत जानकारी दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन प्रक्रिया हेतु बिजली बिल, आधार कार्ड लाभ आवश्यक है। नागरिकों से आयोजित सूर्यसभाओं में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजना का लाभ लेने की अपील की गई है।
