जनदर्शन में कलेक्टर नम्रता जैन ने सुनी आमजनों की समस्या

दिलाया जल्द निराकरण करने का भरोसा
नारायणपुर, 19 जनवरी 2026// कलेक्टर नम्रता जैन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में ग्राम माहका के सियाराम द्वारा धान पंजीयन की त्रुटी सुधारने, केयेराम पोटाई द्वारा श्रवण यंत्र प्रदाय करने, सरपंच ग्राम पंचायत माहका द्वारा माहका अंतर्गत आवश्यक निर्माण कार्यों की स्वीकृति, डाकपारा में नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र, जिला अध्यक्ष केपी सागर द्वारा सुदर्शन मण्डल संकाय सदस्य आर जी एसए जिला पंचायत संविदा कर्मचारी को बर्खास्त एफआईआर दर्ज करने एवं तीनो जांज अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांज कराने, अधीक्षक बालक आश्रम भाटपाल द्वारा प्री मैट्रिक बालक छात्रावास भाटपाल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आवयश्कता, श्रीमती धनेश्वरी साहू द्वारा कलेक्टर दर पर कार्य करने, अधिक्षिका कन्या शाला बेनूर द्वारा कन्या आश्रम शाला बेनूर में भृत्य देने, नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी द्वारा विकासखण्ड ओरछा के हांदावाड़ा पंचायत के बालक आश्रम बेड़मा में बच्चों से खाना बनवाने जिम्मेदारी की अनुपस्थिति एवं कानून उल्लखन के संबंध में त्वरित कार्यवाही, सनवारीन उसेण्डी ग्राम भरण्डा द्वारा डबरी निर्माण कार्यो को गांव के पटेल गुरमीत कुमेटी एवं रामलाल दुग्गा के द्वारा मना करने के सबंध में, सरिमा नुरेटी ग्राम गारपा द्वारा बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने, गोपाल द्वारा छोटेडोंगर पंचायत से सामग्री भुगतान की बकाया राशि दिलाने, जामुन जायसवाल द्वारा विद्युत पोल घर की बाड़ी के साईड हटाने, प्रवीण गोलछा पार्षद माड़ीनचौक वार्ड द्वारा वार्ड क्रमांक 12 महावीर चौक स्कूल परिसर स्थित जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण अथवा जीर्णोद्धार करने, डिजिटल राशन वितरण प्रणाली में बुजुर्गों के लिए मानवीय विकल्प बहाल करने, जिले में रेत खदाने आबंटित न होने के कारण विकास कार्यों में अवरोध एवं जनमानस पर विसंगति और अनुचित पेनाल्टी पर रोक लगाने, जयसिंह दुग्गा ग्राम खैराभाट द्वारा पर्यटन स्थल शांत सरोवर बांध की पहुंच मार्ग हेतु ग्राम खैराभाट में रामलाल कुमेटी के घर से शांत सरोवर तक 800 मीटर सीसी सड़क निर्माण, रावघाट माइंस प्रभावित ग्राम खैराभाट में परम्परागत संस्कृति संरक्षण हेतु घोटूल भवन निर्माण की स्वीकृति, खैराभाट स्थित खसरा नंबर 09 और 13 में पेड़ पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पैनसिंग तार लगवाने, मुन्नी पटेल ग्राम महिमागवाड़ी द्वारा ग्राम पंचायत महिमागवाड़ी में पियून का काम करने, गोविंद बेसरा द्वारा पंजीयन निरस्त कर नया पंजीयन व वन पट्टा से धान खरीदी, श्रीमती जैनी व अन्य ग्राम पंचायत बड़ेजम्हरी द्वारा गौवंश पशु प्रदाय करने, मानमति व अन्य ग्राम कोचवाही द्वारा कोचवाही गोठान रोड में सीपीओ टीबी सेट एचडीपीसी पासबुक पोहा मोटर, सरस मेला में भाग लेने आये यात्री व माल भाड़ा खर्च दिलाने, श्रीमती हीना नाग द्वारा गौ पालन हेतु शेड निर्माण करने, निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 130डी नारायणपुर से कुकड़ाझोर तक नियमित पानी डालने और समस्त ग्रामवासी माहका द्वारा नलजल योजना के अधूरे कार्य एवं पानी की टंकी की खराब गुणवत्ता के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर नम्रता जैन ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।