कलेक्टर नम्रता जैन ने किया धुरबेड़ा और मोहंदी से आये स्कूली बच्चों से मुलाकात
बच्चों को कराया जा रहा जिला नारायणपुर का भ्रमण
नारायणपुर, 19 जनवरी 2026// जिला प्रशासन की विशेष पहल से जहां बच्चे पूरे विश्वास और खुले मन से अपने सपनों, शिक्षा और भविष्य पर कलेक्टर से संवाद करेंगे, जिसके तहत् आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नम्रता जैन ने मुख्यालय से सुदूर अंचल ग्राम धुरबेड़ा और मोहंदी के पूर्व माध्यमिक शाला से आये स्कूली बच्चों से मुलाकात किया। उन्होंने सभी बच्चांे से उनके सपनों के बारे में पूछा तभी बच्चों ने कोई डॉक्टर, इंजिनियर, पुलिस एवं शिक्षक बनने हेतु जिज्ञासा साझा किया।
उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वे अपने समय का उपयोग कर इस सुनहरे समय को कैरियर बनाने में समर्पित करें। वहीं भौतिकी, रसायन, गणित, अंग्रेजी विषय का अच्छा अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने गणित पढ़ाने के लिए गणित शिक्षक की मांग करने पर उनके मांग को शीघ्र निराकरण कराने के लिए भरोसा दिलाया। कक्षा आंठवी के छात्र बुधराम मण्डावी ने कलेक्टर से स्कूल आने जाने के लिए सायकल और खेल मैदान का मांग किया। कलेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस वर्ष जिस भी कक्षा में हो 90 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण होने पर उन्हें रेल एवं हवाई जहाज का सैर कराया जाएगा। उन्होंने बच्चों से उनके खेल की रूचि के बारे में भी पूछा।
जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के धुरबेड़ा और मोहंदी के बच्चों को कलेक्टर नम्रता जैन के मार्गदर्शन में दो दिवसीय जिले का भ्रमण कराया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा इस छात्रावास में अध्यनरत बच्चों को बाहरी दुनिया से परिचित कराने का मकसद है। कलेक्ट्रेट कार्यालय के भ्रमण पश्चात् विद्यार्थियों को बिंजली में स्थित शांत सरोवर जलाशय, नवोदय विद्यालय सुपगांव, कृषि विज्ञान केन्द्र केरलापाल का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर बच्चों को एजुकेशन हब गरांजी, ग्रंथालय और जिला न्यायालय भ्रमण का अनुभव साझा करने के लिए बच्चों को उत्साह अफजाई किया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा स्थानीय बोली में गीत गाकर सुनाया गया तथा बच्चों को डॉक्टर, शिक्षक और पुलिस इंजिनियर बनने हेतु योग्यता संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, एडिशनल एसपी अजय कुमार, अक्षय साभद्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
