सरगुजा ओलम्पिक 2026 की पंजीयन स्थिति को लेकर संभागायुक्त ने ली समीक्षा बैठक
पंजीयन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंबिकापुर 19 जनवरी 2026/ सरगुजा ओलम्पिक 2026 के अंतर्गत प्रतिभागियों के पंजीयन की स्थिति की समीक्षा हेतु आज संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संचालक खेल एवं युवा कल्याण, रायपुर तथा सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के जिला खेल अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संभागायुक्त द्वारा सरगुजा ओलम्पिक 2026 में अब तक हुए पंजीयन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। समीक्षा के दौरान पंजीयन की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाई गई, जिस पर संभागायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए इसे गंभीर विषय बताया।
संभागायुक्त ने पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सरगुजा ओलम्पिक 2026 शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसमें युवाओं एवं खिलाड़ियों की व्यापक सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने पंजीयन की धीमी गति को दृष्टिगत रखते हुए पुनः दिनांक 20 जनवरी 2026 को प्रातः 10ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक आहूत करने के निर्देश दिए।
बैठक में संभागायुक्त ने स्पष्ट किया कि आगामी समीक्षा बैठक में प्रत्येक जिले की प्रगति की गहन समीक्षा की जाएगी तथा पंजीयन में लापरवाही बरतने पर जवाबदेही तय की जाएगी। जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया कि पंजीयन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं समन्वय के साथ कार्य किया जाए।
