104 स्कूली बसों की जांच

राजनांदगांव 18 जनवरी 2026। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाए जा रहे यातायात एवं परिवहन सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के क्षेत्राधिकार में संचालित 104 स्कूली बसों के मानक सुरक्षा जांच पुलिस रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में किया गया। साथ ही स्कूल बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान 2 स्कूली वाहनों में प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं कराने पर 4 हजार रूपए की ई-चालान की कार्रवाई की गई। एक वाहन में मानक सुरक्षा की कमी पाए जाने पर 300 रूपए की ई-चालान की कार्रवाई की गई। मेडिकल टीम द्वारा सभी चालक व परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र जांच किया गया। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आंनद शर्मा ने सभी बस चालकों को वाहन धीमी गति से चलाने, यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहन चलाते समय निर्धारित ड्रेस में रहने कहा। जांच के दौरान परिवहन विभाग से सहायक परिवहन उप निरीक्षक पंकज ताम्बोली, मिथलेश कुमार, विपिन मेहर, विजय मट्टे एवं संतोष बुरदे, यातायात विभाग से उप निरीक्षक अनिल तिवारी, प्रधान आरक्षक रोहित गजेंद्र, आरक्षक कपिल श्रीवास्तव, आरक्षक सुखदेव एवं मेडिकल टीम से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एनसी लांगे, नेत्र सहायक डॉ. संजीव यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव उपस्थित थे।