हसदा में आवास व मनरेगा योजनाओं की समीक्षा हेतु चौपाल आयोजित

ग्रामीणों को रोजगार, आजीविका, जल संरक्षण एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी
बेमेतरा 18 जनवरी 2026/- कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती प्रेमलता पद्माकर द्वारा जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत हसदा में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की समीक्षा हेतु चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों को शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही निराकरण किया गया।
विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) की जानकारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता पद्माकर द्वारा चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) – (VB-G-RAM-G) के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों को 125 दिनों का गारंटीकृत रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, नए स्वीकृत कार्यों सहित अन्य अधिकार एवं प्रावधान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान का सपना होगा साकार
चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु मिलने वाली वित्तीय सहायता, निर्माण की प्रक्रिया तथा समय-सीमा की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने हितग्राहियों को समय पर निर्माण पूर्ण करने एवं गुणवत्ता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
जल संरक्षण पर विशेष जोर, रिचार्ज पिट बनाने की दी गई जानकारी
चौपाल के दौरान जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रिचार्ज पिट निर्माण से वर्षा जल का भू-जल में पुनर्भरण होता है, जिससे भूजल स्तर बढ़ता है और पेयजल संकट कम होता है। ग्रामीणों को रिचार्ज पिट निर्माण की तकनीक, लागत एवं इसके दीर्घकालिक लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।
आजीविका डबरी से बढ़ेगी आय, मनरेगा से मिलेगी सहायता
चौपाल में आजीविका डबरी निर्माण के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि आजीविका डबरी से जल संरक्षण के साथ-साथ मछली पालन, सिंचाई एवं अन्य आजीविका गतिविधियों के अवसर सृजित होंगे, जिससे ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी। मनरेगा के तहत आजीविका डबरी निर्माण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई। इस अवसर पर दीप्ति मंडावी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला), शत्रुघ्न निषाद (डीसी, जिला पंचायत), असित गोलछा (अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा), अरविंद कश्यप (कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला), तकनीकी सहायकगण, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल की गई।