जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बेमेतरा 18 जनवरी 2026/- अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सरोजनंद दास जी के मार्गदर्शन में व श्री मो० जहांगीर तिगाला, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, बेमेतरा, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा, सुश्री श्रुति साहू, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी, बेमेतरा, सुश्री सार्विका चतुर्वेदी, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी, बेमेतरा एवं श्रीमान् तुषार बारीक, अतिरिक्त न्यायाधीश, प्रथम सिविल जज जूनियर डिवीजन, बेमेतरा की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा (सुरक्षित ड्राइविंग और सुरक्षित सफर) एवं ई-चालान के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यशाला के माध्यम से ई-समन, ई-साक्ष्य, ई-चालान एवं सड़क सुरक्षा (सुरक्षित ड्राइविंग और और सुरक्षित सफर) से जुड़े सभी मुद्दों एम०वी० एक्ट और उसके तहत् बनाये गये नियमों में दिये गये सुरक्षा उपायों का पालन न करने के बुरे और गंभीर असर के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम में समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करने कहा गया। उक्त कार्यशाला में श्री मो० जहांगीर तिगाला, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, बेमेतरा द्वारा न्यायालय के समस्त स्टॉफ व थाना के सी०सी०टी०एन०एस० स्टॉफ को ई-समन, ई-चालान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में समस्त न्यायालय में पेपरलेस कार्य होना है जिसके तहत् बेमेतरा जिला न्यायालय के एचजेएस व एलजेएस से एक-एक न्यायालय को चिन्हांकित किया गया है। उक्त न्यायालयों में पूर्णतः पेपरलेस कार्य किया जावेगा तथा थानों से भी ई-चालान ही लिया जायेगा इसलिए अधिक से अधिक संख्या में ई-चालान प्रस्तुत करने एवं न्यायालयीन कर्मचारियों को इ-चालान प्राप्ति पश्चात् की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया इसके अतिरिक्त ई-समन, ई-तामिली व ई-साक्ष्य के संबंध में भी जानकारी दिया गया इसके अतिरिक्त सी०सी०टी०एन०एस० स्टॉफ द्वारा ई-चालान, ई-समन, ई-साक्ष्य में आ रहे समस्याओं को निराकरण हेतु उपस्थित हरीश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बेमेतरा को अपने विभाग स्तर पर समस्याओं का समाधान हेतु उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराने के संबंध में चर्चा किया गया। उक्त कार्यशाला में न्यायालयीन स्टॉफ, समस्त थाना के सी०सी०टी०एन०एस० स्टॉफ की उपस्थिति रही।