जन-सुरक्षा के लिए आवारा कुत्तों के टीकाकरण और नियंत्रण का व्यापक अभियान शुरू

20 से अधिक कुत्तों को लगा एंटी-रेबीज का टीका
सुकमा, 18 जनवरी 2026/नगरवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, सुकमा कलेक्टर अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा आवारा कुत्तों के प्रभावी नियंत्रण हेतु एक विशेष मुहिम छेड़ी गई है। इस अभियान के तहत पशुपालन विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा धरातल पर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।
संयुक्त टीम की मुस्तैदी- मुख्य नगरपालिका अधिकारी पी.आर. कोर्राम और पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. संदीप इंदुरकर के नेतृत्व में नगर पालिका और पशु चिकित्सा विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में घेराबंदी कर आवारा कुत्तों को सुरक्षित रूप से काबू किया। इसके पश्चात पशु चिकित्सक डॉ. टेकेश्वर कंवर की प्रत्यक्ष निगरानी में पकड़े गए कुत्तों का मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जन-सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से शनिवार को लगभग 20 से 25 कुत्तों को निःशुल्क एंटी-रेबीज का टीका लगाया गया, ताकि रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे को पूरी तरह समाप्त किया जा सके। माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए प्रशासन कुत्तों के बधियाकरण कार्य को भी युद्धस्तर पर गति दे रहा है। इसका उद्देश्य शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर वैज्ञानिक और मानवीय तरीके से रोक लगाना है।
कलेक्टर अमित कुमार के अनुसार, यह अभियान केवल एक दिन की कार्यवाही तक सीमित नहीं रहेगा। पशुपालन विभाग और नगर पालिका परिषद के द्वारा इस कार्य की सतत निगरानी की जा रही है ताकि सुकमा के नागरिक भयमुक्त वातावरण में विचरण कर सकें।