शक्ति सदन संचालन के लिए आवेदन 3 फरवरी तक

बिलासपुर, 16 जनवरी 2026/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में शक्ति सदन के प्रभावी संचालन एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए रिक्त पदों पर इच्छुक आवेदकों से 19 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक ऑनलाईन आवेदन मंगाये गये है। पात्र आवेदक विभाग की वेबसाईट https://wcd.e-bharti.in/bilaspur पर जाकर आवेदन कर सकते है। पदों के संबंध में अधिक जानकारी जिले की वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर देखी जा सकती है। इसके अलावा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव हेतु महिला कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों को संकलित करते हुए एक अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति का आरंभ किया गया है। मिशन शक्ति के उपयोजना शीष्र सामर्थ्य अंतर्गत स्वाधार एवं उज्जवला गृह योजना को समाहित कर शक्ति सदन-एकीकृत राहत एवं पुनर्वास गृह योजना का संचालन करने के निर्देश जारी किये गये है।