सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय पाली महोत्सव का होगा आयोजन

चयन समिति गठित
कोरबा 15 जनवरी 2026/जिले में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दो दिवसीय पाली महोत्सव 2026 (सामुदायिक आदिवासी कला, हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक प्रोत्साहन) कार्यक्रम का आयोजन 15 एवं 16 फरवरी को विकासखंड पाली के ग्राम केराझरिया में किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित/ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कलाकार जो देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी गीत, लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत एवं गायन के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति दे सकते हों, ऐसे कलाकारों से निर्धारित प्रारूप में प्राप्त आवेदनों (आवश्यक दस्वावेज/सीडी/पेन ड्राईव/गूगल फॉम में अपलोड/वेबसाईट लिंक, यूट्यूब लिंक इत्यादि) के चयन हेतु चयन समिति का गठन कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा किया गया है। जिसमें अध्यक्ष अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल, सदस्य सचिव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर, जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय, जिला कोषालय अधिकारी निशांत पाण्डेय, खेल अधिकारी दीनू पटेल और सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू को सदस्य बनाया गया है।