कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनीं आमजन की समस्याएं

अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
सारंगढ़–बिलाईगढ़, 13 जनवरी 2026/ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों की समस्याओ को गंभीरता से सुना। बड़ी संख्या में आमजन ने अपनी शिकायतें और मांगें कलेक्टर के समक्ष रखीं। जनदर्शन में नागरिकों ने बढ़े हुए बिजली बिल आने, बिल सुधार और अन्य तकनीकी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही किसानों की ओर से भूमि से जुड़ी समस्याएं भी प्रमुख रूप से सामने आईं। किसान अपनी जमीन के सीमांकन, जमीन पर अवैध कब्जा और सीमांकन प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर जनदर्शन में पहुंचे। कुछ हितग्राही अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने एवं नाम जोड़ने से संबंधित आवेदनों के साथ जनदर्शन में उपस्थित हुए। जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपा और स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन का समय-सीमा के भीतर निराकरण किया जाए।
जनदर्शन में कलेक्टर कई अधिकारियो को तुरंत पूछते हैं, क्या है समस्या और निराकरण की स्थिति
जनदर्शन में अधिकांश आवेदन के लिए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जिम्मेदार अधिकारियों को साथ में बैठाते हैं और उन्हें तुरंत पूछते हैं, क्या है समस्या और निराकरण की स्थिति क्या है जैसे आवास के लिए सीईओ पंचायत और सीएमओ, राशन कार्ड के लिए फ़ूड अधिकारी, पेंशन, ट्रायसायकल के लिए समाज कल्याण अधिकारी, महतारी वंदन के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी, फ़ौती नामांतरण के लिए एस डी एम तहसीलदार, किसान सम्मान निधि के लिए कृषि अधिकारी, बिजली बिल आदि के विद्युत अधिकारी मौजूद रहते हैं।