निर्माणाधीन स्थलों का भौतिक परीक्षण कर साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें अधिकारी

अंतर विभागीय समन्वय कर लंबित प्रकरणों का करे प्रभावी निराकरण-कलेक्टर
दंतेवाड़ा, 23 दिसंबर 2024। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कलेक्टर ने अपने प्रथम समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-सीमा के विभिन्न प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए विभागीय प्रमुख अंतर विभागीय समन्वय से भी प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देवें इससे किसी भी प्रकार की अनावश्यक विलंब की संभावना नहीं रहेगी। इसके अलावा अधिकारीगण सतत निर्माण स्थलों स्वयं मॉनिटरिंग कर उसकां भौतिक परीक्षण कर साप्ताहिक प्रतिवेदन जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें। इस क्रम में उन्होंने वन विभाग अंतर्गत समय-सीमा प्रकरण गीदम जनपद से बांगाबाडी से बायपास मार्ग में आने वाले वृक्षों के दोहन हेतु विदोहन योजना अनुसार राशि जमा करने तथा वन अधिकार पट्टा का खसरा बटांकन एवं फौती नामांतरण करने के संबंध में वन विभाग को अन्य विभागों से समन्वय कर त्वरित निराकरण करने, आईटीआई कटेकल्याण में कम्प्यूटर सिस्टम प्रदाय सहित अन्य मांगों एवं समस्या के निराकरण के लिए जिला पंचायत दंतेवाड़ा कार्यवाही प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए।
इस क्रम उन्होंने शिक्षा विभाग अंतर्गत अपार आईडी अंतर्गत विद्यार्थियों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करने की प्रगति के संबंध में जानकारी चाही। उन्होंने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को व्यापक दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है। इसके तहत ना केवल चिन्हांकित मानसिक व्याधि ग्रस्त छात्रों के उपचार को प्रमुखता एवं काउंसलिंग दिया जाना है साथ-साथ सभी छात्रों को मनो उपचार के दायरे में लाने की आवश्यकता है। ताकि वे मानसिक रूप से सबल बन सके इसके लिए उन्होंने चिकित्सा विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की साप्ताहिक प्रगति एवं विभिन्न स्तरों पर निर्माण कार्य में तेजी से प्रगति लाने का निर्देश देते हुए सभी जनपद सीईओ को कहा कि वे स्वयं निर्माणाधीन स्थलों का मॉनिटरिंग कर वस्तु स्थिति से अवगत होवें और इसका साप्ताहिक प्रगति प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें। सभी निर्माण कार्य समयबद्ध अवधि में पूर्ण होने ही चाहिए। इसकी अद्यतन जानकारी आगामी बैठक में पुनः ली जावेगी।
इसके अलावा जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि मिशन के अंतर्गत नल-जल परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात इसके नियमित और सतत संचालन के लिए संबंधित विभाग प्रभावी कदम उठाए। मुख्य रूप से योजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों पर इसके सफल संचालन का दायित्व रहेगा। जिससे ग्रामीणों क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा अनवरत बनी रहे। इसके अलावा बैठक में ग्राम पंचायत कासोली-01 राहत शिविर में 11 केव्ही विद्युत लाइन को अन्यत्र स्थान से स्थानांतरित करवाने,ग्राम पंचायत नेटापुर के आश्रित ग्राम छोटेगोडरे में रामबती स्वः सहायता समूह ईटा मशीन हेतु श्रीफेस कनेक्शन प्रदान करने,किरन्दुल क्षेत्र में विद्युत लाईनों के समीप अनधिकृत निर्माण कार्य,ग्राम पंचायत तेलम विकासखंड कटेकल्याण में बिजली की मांग,बिजली लो वोल्टेज के कारण नया ट्रांसफार्मर लगाने के, ग्राम पंचायत नेटापुर के माण्डवीपारा बुधराम बेको घर के पास प्रतिस्थापित बोरिंग में पानी निकासी हेतु सोलर पंप लगाने, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष अभियान, 70 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाया जाने नवीन शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय दंतेवाड़ा भूमि आबंटन वैकल्पिक भवन व्यवस्था आबंटन, मलेरिया मुक्त अभियान के 13वां चरण की प्रगति,चिकपाल से प्रतापगिरी सड़क निर्माण के संबंध की गई अद्यतन कार्यवाही, प्रा.शा. पटेलपारा परचेली कटेकल्याण के सामने सड़क पर बच्चों की सुरक्षा हेतु स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाए जाने ,डेयरी स्वीकृत कर गाय प्रदाय करने ,जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर में एलईडी हाईमास्ट लाईट स्थापना कार्य, ई श्रम पोर्टल में प्रदेश के असंगठित कर्मकारो के पंजीयन हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुरूप पंजीयन शत प्रतिशत पंजीयन कराने,तारबाड़ी एवं बोर प्रदाय करने सहित अन्य विभिन्न प्रकरणों पर भी कलेक्टर द्वारा आगामी बैठक तक अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यालय में होने वाले आगामी मेला मंड़ई को देखते हुए यातायात के सुचारू संचालन के लिए पुलिस ट्रैफिक तथा परिवहन विभाग अलग से बैठक ली जायेगी। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित विभाग के विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।