दो लोग मिलकर महिलाओं के साथ की मारपीट

महासमुंद। सिंघोड़ा पुलिस ने ग्राम डोंगारक्शा में महिलाओं के साथ मारपीट के मामले में दो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। डोंगारक्शा निवासी संतोषिनी कोंद ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मृत्यु के बाद मां के नाम की जमीन बड़ी दीदी प्रेमाबाई कोंद के नाम पर है। जिसमें वह अपनी दीदी भूमिबाई कोंद के साथ मिलकर खेती किसानी करती है। धान कटाई के बाद उक्त जमीन खाली पड़ी थी, जिसमें 21 दिसंबर को गांव के हिमांशु और अक्षय कोंद धान बोने के लिए पानी डाल रहे थे। जिसकी सूचना उसने दीदी विनोदिनी, प्रेमाबाई को दी। बाद वे चारों खेत में गए और पानी डालने के लिए मना किए तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा115(2), 296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।