पार्षद ने की पीएम आवास में नियम संशोधन की मांग
महासमुंद। पार्षद चंद्रशेखर बेलदार ने वार्ड-22, 23 और 24 के रहवासियों को आवास-योजना का लाभ दिलाने के लिए सोमवार को कलेक्टर विनय लंगेह को पत्र लिखकर नियमों में संशोधन की मांग की है। बेलदार ने बताया कि पूर्व में आवंटित भू-अधिकार पट्टों के क्षेत्रफल का तकनीकी दायरा (250-2500 श्रेणी) हितग्राहियों के लिए बड़ी बाधा बन गई है। क्षेत्रफल विसंगति के कारण कई पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि पट्टे के क्षेत्रफल के दायरे को कम कर हितग्राहियों को विशेष छूट दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सर्वे में छूटे हुए पात्र परिवारों को पुन: पट्टा आवंटित करने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नियमों का सरलीकरण और वंचितों को पट्टा मिलने से ही वार्ड के हर निर्धन परिवार का अपने स्वयं के पक्के घर का सपना साकार हो सकेगा।
