शराब पीने की सुविधा दे रहीं महिला पर कार्रवाई

महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रही एक महिला के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप के सामने चखना दुकान में एक महिला आने जाने वाले लोगों को बिठाकर शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रही है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चखना दुकान संचालक वार्ड 20 महासमुंद निवासी सेवती बाई सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।