कांग्रेस का असली चेहरा एक बार फिर उजागर: ऐतराम

महासमुंद। भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही वैधानिक कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा एक बार फिर देश के सामने उजागर हो गया है। यह मामला कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किए गए गंभीर आर्थिक अनियमितताओं को दर्शाता है। स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत का हवाला देकर नेशनल हेराल्ड अखबार के नाम पर कांग्रेस नेताओं ने निजी लाभ के लिए करोड़ों रुपए की संपत्तियों पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने और राजनीतिक प्रतिशोध का झूठा आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि देश की जांच एजेंसियां पूरी स्वतंत्रता के साथ और कानून के दायरे में रहकर कार्य कर रही हैं।