मर्मस्पर्शी बच्चों के नाटक देख माताओं की आंखें हुईं नम

उड़ान ने किया ‘मेरी मां मेरी प्रेरणा’ कार्यक्रम का आयोजन
महासमुंद। उड़ान जीएसएस सोसायटी द्वारा ‘मेरी मां मेरी प्रेरणा’ शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपनी मां के प्रति सम्मान, प्रेम और कृतज्ञता की भावना को विकसित करना था। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने बताया कि किस प्रकार मां उनके जीवन की प्रथम गुरु, मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत हैं। नन्हे बच्चों ने ली शेल ओवर कम, इफ यू मिस द ट्रेन गीत आदि मधुर गीत प्रस्तुत किया। परमपिता यीशु को याद करते हुए कौन है महाराजा गीत पर भी नृत्य प्रस्तुत किया। परिवार में मां की महत्ता एवं स्थान परिलक्षित करने वाला मर्मस्पर्शी नाटक का बच्चों ने मंचन किया। प्रांतीय पारंपरिक वेशभूषा में बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने माताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को बच्चों ने सम्मानित किया, जिससे वातावरण भावुक एवं प्रेरणादायी बन गया। कई माताओं की आंखें अपने बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुति देखकर नम हो गईं । उड़ान जीएसएस के सदस्य एम निवास राव नें कहा कि मां का स्थान जीवन में सर्वोच्च होता है। मां न केवल परिवार की धुरी होती हैं, बल्कि समाज निर्माण में भी उनकी अहम भूमिका है। कार्यक्रम का संचालन अफरोज बेगम एवं आभार प्रदर्शन मिताली गुरुंग ने किया। कार्यक्रम में दीक्षा कुरैशी, प्रीति, अनुज, साक्षी, रीना सभी का सहयोग रहा।