सरकेल में 21 को व्यक्तित्व विकास युवा शिविर

महासमुंद। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा युवाओं को सही दिशा एवं सकारात्मक दशा प्रदान करने के लिए निरंतर विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में झलप इकाई के अंतर्गत सरकेल में 21 दिसंबर को एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आसपास के विद्यालयों झलप, तुरंगा, रायतुम, कछारडीह आदि के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान युवाओं का आह्वान, युवा कौन?, स्मरण शक्ति कैसे बढ़ाएं, व्यक्तित्व विकास के उपाय, स्वास्थ्य रक्षा के सूत्र, नशामुक्ति अभियान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही प्राथमिक शाला में अध्ययनरत सभी बच्चों को गायत्री परिवार ट्रस्ट महासमुंद की ओर से स्वेटर वितरण किया जाएगा।