कार की ठोकर से कम्प्यूटर ऑपरेटर घायल

महासमुंद। कार की टक्कर से धान खरीदी केंद्र बावनकेरा का कंप्यूटर ऑपरेटर घायल हो गया। खल्लारी थाने में ग्राम बावनकेरा निवासी राजकिशोर सिन्हा ने शिकायत की है कि वह धान खरीदी केंद्र बावनकेरा में कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं। वह 14 दिसंबर को वह बुलेट बाइक क्रमांक सीजी 06 एचई 9509 से खल्लारी के आगे पाली रोड मां खल्लारी फ्यूल्स के पहले पहुंचा था तभी करीब 7.30 बजे पाली की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 12 एएक्स 0450 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उसकी दाहिनी ओर ठोकर मार दिया, जिससे दाहिने हाथ एवं पैर में चोटें आई है । मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है।