बागबाहरा में 21 से 51 पोथी देवी भागवत महापुराण

महासमुंद। बागबाहरा के अग्रसेन भवन के सामने 21 दिसंबर से 51 पोथी देवी भागवत महापुराण का आयोजन होने जा रहा है। नौ दिवसीय इस आयोजन के कथा वाचक पं. बसंत दुबे हैं। कथा का शुभारंभ 21 दिसंबर को दुर्गा मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा के साथ होगी। कलश यात्रा में राजनांदगांव की झांकी शामिल रहेगी। कथा प्रतिदिन दोपहर डेढ़ से शाम 7 बजे तक चलेगी। कथा के प्रसंगानुसार झांकियों की प्रस्तुति भी रहेगी। 29 दिसंबर को हवन-पूजन भंडारे के बाद समापन शोभायात्रा के साथ होगा। 51 यजमानों के अलावा कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल का निर्माण नागरिकों द्वारा कराया जा रहा है।