युवकों ने प्रधान आरक्षक को पीटा, दो गिरफ्तार, तीन फरार

महासमुंद। ग्राम पंचायत खरोरा में युवकों ने प्रधान आरक्षक से मारपीट कर दी। जिससे प्रधान आरक्षक को चोटें आई है। पुलिस ने प्रधान आरक्षक की शिकायत पर पांच युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 121(1), 132, 221, 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर लिए गए हैं और तीन अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। प्रधान आरक्षक भागवत साहू ने सिटी कोतवाली में शिकायत की है कि 19 दिसंबर को ग्राम खरोरा में संत गुरू घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में आरक्षक थनेश्वर मरकाम और ध्रुर्बो भोई के साथ हमारी ड्यूटी लगी थी। रात लगभग 8.50 बजे गांव का प्रताप यादव कुछ लड़कों के साथ लड़ाई- झगड़ा कर रहा था। जिसे छुड़ाने व वाद- विवाद को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। तभी प्रताप यादव के साथ गगन चंद्राकर, युवराज चंद्राकर, खिलेश्वर चंद्राकर एवं नागेश्वर टंडन ने वाद-विवाद करते हुए तुम पुलिस वाले कौन होते हो बीच बचाव करने वाले कहते हुए अश्लील गाली गलौज की और कहा कि तुम लोग यहां से भाग जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे कहते हुए कालर पकड़कर मारपीट की। आरक्षक थनेश्वर मरकाम, आरक्षक ध्रुर्बो भोई ने बीच बचाव किया। मारपीट से चेहरा, पीठ, गर्दन, सिर व सीने में चोटें आई है।