मडाई मेले में लोहारडीह पंचायत के आश्रित गांवों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग

महासमुंद। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उलट कोडार में आयोजित मड़ाई मेला कार्यक्रम में अशवंत तुषार साहू शामिल हुए। इस दौरान लोहारडीह ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम उलट कोडार, पेंड्रा, बंजारी, घोंघीबाहरा, परसापानी, आमाझोला को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन से की है। जिस पर तुषार ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भू-राजस्व संहिता की धारा 73 के तहत वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि लोहारडीह पंचायत के संपूर्ण ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करने पर कानूनी पहचान, भूमि पर अधिकार और सभी विकास कार्यों का लाभ मिलेगा जिसके लिए वे लगातार सरकार से गुहार लगाते आ रहे हैं।