विश्व एड्स दिवस : सुकमा जिले में जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश
नवीन महाविद्यालय कोंटा में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
सुकमा, 02 दिसंबर 2025/विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय कोण्टा में सोमवार को जनजागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 1 दिसंबर को आयोजित यह कार्यक्रम एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने, संक्रमित व्यक्तियों को सहयोग देने तथा इस बीमारी से खोए गए अमूल्य जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1988 में प्रारंभ किया गया यह दिवस विश्व का पहला वैश्विक स्वास्थ्य दिवस माना जाता है। वर्ष 2025 की थीम “पुनर्विचार, पुनर्निमाण और उत्थान” है, जिसका उद्देश्य समाज में नई सोच, संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में प्रो. दुष्यंत कुमार (प्राणीशास्त्र) ने विद्यार्थियों को एड्स की शुरुआत, संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय और आवश्यक सावधानियों पर विस्तृत एवं वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जागरूकता ही इस संक्रमण से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है। महाविद्यालय के प्राचार्य डी. सुरेश बाबु ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में एड्स को लेकर मौजूद भेदभाव को समाप्त करना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे जागरूकता को घरदृघर तक पहुँचाने में योगदान दें और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यक्रम का सफल संचालन रेड रिबन क्लब प्रभारी एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शशिकांत ध्रुवे द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता मुकेश कुमार पटेल, रोहित कुमार जांगड़े, शोभा क्षत्रिय, योगिता मरकाम, कुशलराम, अमित मण्डल, चांदनी मरकाम, रोहिणी चौरे सहित सभी संकायों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
