बस्तर ओलंपिक : स्थानीय खेलों को नई उड़ान

सुकमा जिले के 370 प्रतिभागी संभागीय मंच में दमखम दिखाने तैयार
सुकमा, 02 दिसंबर 2025/ स्थानीय खेलों को पुनर्जीवित करने और हर आयु वर्ग को खेल संस्कृति से जोड़ने की राज्य सरकार की अनूठी पहल बस्तर ओलंपिक 2025 ने पूरे प्रदेश में उत्साह का नया संचार किया है। इसी कड़ी में सुकमा जिले से कुल 370 प्रतिभागी, जिनमें 192 पुरुष और 178 महिलाएँ शामिल हैं, संभागस्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हुए हैं। बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11, 12 और 13 दिसम्बर को संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में किया जाएगा।
ग्राम स्तर से प्रारंभ होकर ज़ोन, विकासखंड और जिला स्तर की श्रेणीबद्ध चयन प्रक्रिया के बाद, विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन प्रतिभागियों को संभागीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। इस प्रतियोगिता ने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को समान रूप से खेलों से जोड़कर खेल भावना को व्यापक आधार देने का कार्य किया है।
जिला प्रशासन के तत्वाधान में इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ पारंपरिक खेलों को नई पहचान दी है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और सामूहिकता की भावना को भी मजबूती से स्थापित किया है। अधिकारियों ने कहा कि बस्तर ओलंपिक सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति, सामुदायिक सहभागिता और ग्रामीण प्रतिभा को राज्य व राष्ट्रीय पटल पर लाने का सशक्त माध्यम बन चुका है।