योग भवन में गीता जयंती पर रोपे गए चंदन के पौधे
महासमुंद। स्वामी शिवानंद योगभवन में गीता जयंती पर डोंगरगढ़ से पहुंचे स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने चंदन के पौधे रोपे। इसके अलावा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर स्वामी सरस्वती विद्यानंद ने कहा कि पौधे हमें आक्सीजन देते हैं, इसलिए पौधरोपण करना चाहिए। दिव्य जीवन संघ के अध्यक्ष ने कहा कि प्रकृति की इस आक्सीजन की सुरक्षा की जवाबदारी हमारी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हुकुमचंद शर्मा, नुकेश चंद्राकर, परमानन्द, चोइथराम राजपाल, नंदू नंदवानी, तारेंद्र चंद्राकर, लक्ष्मीनाथ चंद्राकर परमानंद चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, प्रमोद चंद्राकर, सुखनंदन धीवर, लालदास मानिकपुरी, पंकज चंद्राकर उपस्थित थे।
