शिक्षा किसी भी समाज व राष्ट्र के उन्नति का मुख्य आधार- मुख्यमंत्री
बालोद, 09 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र के उन्नति का मुख्य आधार है। इसलिए हम सभी को हमारी आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षित एवं ज्ञानवान बनाने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री साय आज जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम संबलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित युवा युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। श्री साय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री साय ने कोसरिया मरार समाज को धरती माता की सेवा करने वाले मेहनतकश समाज बताते हुए कोसरिया मरार समाज के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। समारोह में मुख्यमंत्री श्री साय ने कोसरिया मरार समाज के मांग पर कोसरिया मरार समाज के प्रदेश स्तरीय कार्यालय भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने तथा राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर शीघ्र नियुक्ति करने के अलावा आज समाज के द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय सर्वप्रथम शाकंभरी माता, भगवान श्री रामचंद्र एवं सीता मैया और महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले एवं श्रीमती सावित्री बाई फुले के तैलचित्र पर माल्यार्पण भी किया। समारोह में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष श्री लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, नगर पालिका परिषद बालोद के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश यादव, छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री तेजराम पटेल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों के अलावा दुर्ग रेंज के आईजी श्री राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा एवं एडिशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में मरार समाज के प्रतिनिधि एवं समाज के लोगों एवं आम नागरिक गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित युवक, युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव को समाज का महत्वपूर्ण दिवस बताते हुए आयोजन का मुक्तकंठ से सराहना की। श्री साय ने सामाजिक सम्मेलनों की महत्व एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन समाज के मजबूती के अलावा स्वजातीय जनों के साथ मेल-मिलाप करने का भी बेहतर माध्यम होता है। इसके अलावा उन्होंने कोसरिया मरार समाज द्वारा आज आयोजित सामूहिक विवाह के नेक कार्य की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का सामूहिक विवाह का आयोजन फिजूल खर्च को रोकने के अलावा समाज के कमजोर तबके के लोगों को संबल प्रदान करने का भी महत्वपूर्ण माध्यम बनता है। श्री साय ने समाज व राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को अपने बच्चों को समुचित शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। श्री साय ने कहा कि शिक्षा न केवल शासकीय सेवा प्राप्त करने के लिए वरन जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने का सबसे बड़ा माध्यम होता है। इसके अलावा उन्होंने नशापान को समाज की अवनति का मुख्य कारण बताते हुए समाज के लोगों को नशापान से सर्वथा दूर रहने की अपील की। श्री साय ने सभी समाजों के प्रगति को छत्तीसगढ़ राज्य एवं देश का प्रगति का आधार बताते हुए कहा कि मरार समाज के प्रगति पर ही छत्तीसगढ़ राज्य की प्रगति निहित है। इस अवसर पर उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आज के इस आयोजन से निश्चित रूप से कोसरिया मरार समाज को मजबूती मिलने के अलावा उसके प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त होगा। श्री साय ने कहा कि मरार समाज खेती, किसानी एवं शाक-सब्जी के उत्पादन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों की सेवा करने के अलावा राज्य एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित मे चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार के द्वारा अन्नदाता किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रति क्विंटल 3100 रूपये की दर पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने का जनहितैषी कार्य कर रही है। इसके अलावा हमारे सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य में सिंचाई के रकबा को भी वृद्धि करने का कार्य किया गया है। राज्य के किसानों के खेतों में समुचित मात्रा में पानी पहुँचाने हेतु सिंचाई जलाशयों के मरम्मत के लिए 2800 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा हमारे सरकार के द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ राज्य में दलहन, तिलहन फसलों के उत्पादन में वृद्धि करने हेतु भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा कोसरिया मरार समाज द्वारा प्रकाशित युवक, युवति परिचय माला पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इसके अलावा उन्होंने आज आयोजित शांकभरी महोत्सव के दौरान सामूहिक विवाह के अंतर्गत संपन्न कराए गए विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान कर उन्हें खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
समारोह का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील पटेल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समाज के प्रमुख मांगों की ओर मुख्यमंत्री श्री साय का ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज के प्रांतीय संयोजक श्री राजेन्द्र पटेल के द्वारा किया गया।
