बीएलओ को दस्तावेजों के साथ फोटो उपलब्ध कराने मतदाताओं से अपील

दुर्ग, 06 नवंबर 2025। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण और अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में बीएलओ द्वारा समस्त मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह द्वारा मतदाता नागरिकों से अपील की गई है कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किये जाने के दौरान गणना पत्रक में आवश्यक दस्तावेजों के साथ दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो बीएलओ को उपलब्ध करायी जाए।