झांगलु राम के सपनों को पंख दी प्रधानमंत्री आवास योजना ने

कोरबा 07 नवम्बर 2025। कोरबा जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कारीछापर के धनुहार पारा में रहने वाले झांगलु राम रोज़ाना मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सीमित आमदनी में घर का खर्च चलाना ही उनके लिए बड़ी चुनौती थी। ऐसे हालात में पक्का मकान बनवाने की कल्पना करना भी उनके लिए असंभव सा लगता था।
झांगलु राम की पत्नी तीज बाई भी मजदूरी करके घर की जिम्मेदारी में हाथ बटाती थीं। परिवार अपनी बेटी बबीता के साथ एक कच्चे मकान में रहकर किसी तरह जीवन गुजार रहा था। इसी बीच उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी मिली। उम्मीद की एक किरण लेकर झांगलु राम ने आवेदन किया और जब उनका नाम स्वीकृत सूची में आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने आवश्यक दस्तावेज जमा किए और अपने कच्चे मकान के पास ही एक नया पक्का मकान बनवाया।
आज झांगलु राम और तीज बाई अपने सपनों के पक्के घर में रहते हैं। बारिश और धूप की चिंता से मुक्त, अब उनके चेहरों पर संतोष और सुरक्षा की चमक है। उनकी बेटी बबीता, जो अब विवाहित है, भी अपने पति राकेश कुमार के साथ कभी-कभी इसी पक्के मकान में ठहरती है। राकेश कुमार ईंट जोड़ने का काम करते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति में सहयोग दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ने न केवल झांगलु राम के सिर पर छत दी, बल्कि उनके जीवन में स्थायित्व और सम्मान की नई नींव रखी कृ एक ऐसी नींव जिस पर अब खुशियों का घर खड़ा है।