लौह पुरुष की 150 जयंती पर, राष्ट्रीय एकता यात्रा दंतेवाड़ा से कारली तक
दंतेवाड़ा, 06 नवंबर 2025। भारत के लौह पुरुष और महान राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण, मेंढ़का डोबरा मैदान से राष्ट्रीय एकता यात्रा का शुभारंभ किया गया।यह यात्रा 06 नवंबर से प्रारंभ होकर 07 नवंबर 2025 को गीदम स्थित ऑडिटोरियम (जावंगा) में समापन कार्यक्रम के साथ संपन्न होगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने ने आगे कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस भारत का स्वप्न देखा था, वह अखंड और सशक्त भारत का था। उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर इस विशाल देश को एकता के सूत्र में बाँधा। आज हमें उसी भाव को पुनः जागृत करना है भारत की अखंडता और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना है। हम सबको ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को जीवन में उतारना है। सरदार पटेल केवल एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि राष्ट्र के वास्तविक शिल्पकार थे, जिन्होंने भारत की राजनीतिक एकता की नींव रखी। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम अपने देश को स्वदेशी, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के रूप में विकसित कर सकते हैं। सांसद श्री कश्यप ने युवाओं से आव्हान किया कि आज के युवा भारत के भविष्य के निर्माता हैं। उन्हें सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।
विधायक श्री चैतराम अटामी ने भी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई के पटेल के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी 150वीं जयंती अवसर पर इस राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा के माध्यम से हम सरदार वल्लभ भाई पटेल के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते है। यह आयोजन आज दंतेवाड़ा से प्रारंभ होकर आज रात्रि कारली में विश्राम करते हुए कल 07 नवंबर 2025 को ऑडिटोरियम जावंगा में संपन्न होगा। इस दौरान कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने भी इस पदयात्रा में सभी की सहभागिता प्रदर्शित करने की अपील करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रीय एकता के प्रति अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए पदयात्रा का आयोजन किया गया है। एकता हमारी भारतीय संस्कृति की ना सिर्फ पहचान है बल्कि एक उल्लेखनीय विशेषता भी है। इसके तहत जिले के शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय एकता से संबंधित वाद-विवाद, क्विज कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी सिंह, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री वेंकट, श्री संतोष गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेष पात्रे तथा अधिकारी-कर्मचारी,स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
