सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट व गरम भोजन नियमित रुप से बांटा जा रहा

कोरबा 06 नवंबर 2025। बीज विकास निगम द्वारा रेडी टू ईट माह के अंतिम सप्ताह में समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में नमकीन पौष्टिक दलिया एवं मीठा शक्ति आहार (रेडी टू ईट ) वितरण किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म पका भोजन एवं पूर्व माह के बचत रेडी टू ईट से बच्चों को आहार प्रदाय किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट एवं गरम भोजन नियमित रुप से वितरण किया जा रहा है एवं परियोजना अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सभी केन्द्रों हेतु वर्तमान में रेडी टू ईट आ गया है एवं हितग्राहियों को शासन के निर्देशानुसार वितरण किया गया जा रहा है।