वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम

बलरामपुर, 06 नवम्बर 2025। वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर चार चरणों में ग्राम पंचायत, जनपद, जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 07 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 07 से 15 अगस्त 2026, चतुर्थ चरण 01 से 07 नवम्बर 2026 को आयोजित होंगे।
वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। 07 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से समस्त शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संबोधन पश्चात वंदे मातरम का गायन किया जाएगा।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में प्रथम चरण में 7 नवम्बर 2025 से समस्त शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानो, ग्राम पंचायत स्तर पर वंदे मातरम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री कटारा द्वारा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर 07 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।