वनरक्षक भर्ती, लंबी कूद परीक्षा

बालोद, 06 नवंबर 2025। मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) दुर्ग के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में वनमंडल बालोद में वनरक्षक भर्ती परीक्षा अंतर्गत 05 से 07 नवंबर तक काष्ठागार परिसर बालोद में 03 दिवसीय लंबी कूद परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही 08 नवंबर 2025 की तिथि को आरक्षित रखा गया है। उल्लेखनीय है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा अंतर्गत कुल 20 पदों के लिए लंबी कूद दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें 13 पद बालोद वनमंडल एवं 07 पद दुर्ग वनमंडल के लिए निर्धारित हैं। लंबी कूद परीक्षा में लगभग 2357 प्रतिभागी शामिल होंगे।