क्षितिज अपार संभावनाएं योजनांतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों की चयन सूची जारी

दावा-आपत्ति 8 नवम्बर तक
गरियाबंद, 31 अक्टूबर 2025/ क्षितिज अपार संभावनाएं योजनांतर्गत माध्यमिक (कक्षा 10वीं) एवं उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12वीं) परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों जो नियमित अध्ययरत हो उन्हें 2 हजार एवं 5 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एकमुश्त प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डीपी ठाकुर ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों की सूची में दर्ज नामों पर किसी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति अपना दावा या आपत्ति संबंधित प्रमाण पत्र सहित कार्यालय समाज कल्याण गरियाबंद में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। कक्षा 10वीं के चयनित दिव्यांग विद्यार्थी इनमें रुद्रेश्वर आमदी, चम्पेश्वरी मरकाम धवलपुर, गायत्री गरियाबंद, दिव्या नागेश बाड़ीगांव एवं कक्षा 12वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं इनमें गिरीशचंद्र क्षेत्रपाल झाखरपारा,मोहित कुमार साहू राजिम एवं गोवर्धन साहू सीनापली का नाम शामिल है।