गुजराती समाज ने जलाराम जयंती पर निकाली शोभायात्रा

महासमुंद। जलाराम जयंती के अवसर पर बुधवार को गुजराती समाज ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा स्टेशन मार्ग स्थित गुजराती समाज भवन से निकलकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न समाजजनों, राजनैतिक दलों ने स्वागत किया। शाम पांच बजे शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो नेहरू चौक, स्वामी चौक होकर गंजपारा गुजराती पारा होते हुए सामाजिक भवन पहुंची। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न समाज और व्यापारिक संगठन की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया गया। इस दौरान प्रसाद वितरण किया जाता रहा। प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और जलाराम बापा के चित्र पर माल्यार्पण किया। समाज के युवक-युवतियां भजनों की धुन पर थिरकते रहे।